लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना (LUCKNOW BUS FIRE) क्षेत्र के किसान पथ पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई, जिससे दो बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला.
यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ जब बस किसान पथ से गुजर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में पहले धुआं भरने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया. बस में सवार कई यात्री नींद में थे, जिससे आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर और कंडक्टर आग लगने के बाद वाहन से कूदकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बचाव का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और पीजीआई थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
LUCKNOW BUS FIRE- मृतकों की पहचान और बचाव कार्य
हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें दो मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. आग बुझने के बाद पुलिस शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कुछ घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. अभी कई यात्री लापता बताए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
प्रशासन की तत्परता
जैसे ही घटना की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आया और पुलिस बल के साथ दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है और ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश जारी है. शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- BIRD FLU ALERT IN UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, गोरखपुर में बाघिन की मौत से हड़कंप, 4 चिड़ियाघर बंद