सीएम योगी का तोहफा: ग्रामीण रोडवेज बसों में किराया 20% कम

Job Opportunities for Youth

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण यात्रियों के लिए राहत भरी घोषणा की है। उन्होंने ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया 20 फीसदी घटाने का आदेश दिया।

सीएम ने कहा कि यह कदम ग्रामीण जनता को सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने ‘नो हेलमेट… नो फ्यूल’ अभियान की भी सराहना की और बताया कि यह सड़क सुरक्षा और नियम पालन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को लाभ तुरंत मिल सके। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष “जनता सेवा बसें” शुरू की जाएंगी। करीब 250 बसें लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में चलेंगी। सीएम योगी का तोहफा

प्रत्येक डिपो की लगभग 10 प्रतिशत बसें इस सेवा के लिए आरक्षित होंगी। ये गाड़ियां 75 से 80 किलोमीटर के दायरे में बसे गांवों तक पहुंचेंगी। खास बात यह है कि इन बसों का किराया साधारण रोडवेज की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत कम होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आरटीओ से जुड़े 48 तरह के कामों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा जन सुविधा केंद्रों की भी सौगात देंगे। इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणियों की नई बसों का भी शुभारंभ किया जाएगा।

ग्रामीणों को सीधी सुविधा

अधिकारियों के अनुसार, जनता सेवा बसों के लिए अलग रूट तय किए जाएंगे। इन गाड़ियों में गांव से आने-जाने वाले लोगों को सस्ता और आसान सफर मिलेगा। छोटे कारोबारियों के लिए फल, सब्जी, दूध और अन्य सामान शहर तक पहुंचाना आसान होगा। किराया भी कम देना पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर सामान्य बस का किराया 100 रुपये है। तो जनता सेवा में वही सफर सिर्फ 80 रुपये में पूरा हो जाएगा। सीएम योगी का तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *