यूपी में ‘I Love Mohammad’ और ‘I Love Mahadev’ के बाद अब दिखे ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ पोस्टर

यूपी में ‘I Love Mohammad’ और ‘I Love Mahadev’ के बाद अब दिखे ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ पोस्टर

‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ‘I Love Mohammad’ और ‘I Love Mahadev’ पोस्टर विवाद के बीच अब एक नया मोड़ सामने आया है। राजधानी लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के पीछे भाजपा नेता अमित त्रिपाठी का नाम सामने आया है।

image 170 1

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता अमित त्रिपाठी ने खुद पोस्टर अभियान की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि “योगी आदित्यनाथ हमारे लिए हिंदुत्व, विकास और कानून व्यवस्था के प्रतीक हैं।जब लोग अपने-अपने भगवान के लिए पोस्टर लगा सकते हैं, तो हम अपने नेता के लिए क्यों नहीं?”शहर के कई चौराहों, कॉलेजों और मुख्य सड़कों पर ‘I Love Yogi’ और ‘I Love Bulldozer’ के बैनर लगाए गए हैं। लोगों ने इन पोस्टरों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना भी शुरू कर दिया है।

TVS
TVS

वहीं, विपक्षी दलों ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी धर्म और राजनीति को मिलाकर माहौल भटकाने की कोशिश कर रही है।हालांकि, बीजेपी समर्थकों का कहना है कि यह किसी के खिलाफ नहीं बल्कि योगी सरकार की नीतियों और बुलडोजर एक्शन के समर्थन में एक प्रतीकात्मक अभियान है।पुलिस ने भी इस पर सतर्कता बरती है और कहा है कि किसी भी पोस्टर या बयान से कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *