Kanpur Traffic Diversion – बुढ़वा मंगल पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कल रात तक बदलेगी व्यवस्था

कानपुर बुढ़वा मंगल पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कल रात तक बदलेगी व्यवस्था

कानपुर। बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर पनकी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम छह बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। यह व्यवस्था मंगलवार देर रात तक प्रभावी रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ और जाम में फंसने से बचाया जा सके। इस दौरान पहले जारी किए गए नो-इंट्री पास रद्द रहेंगे।

ऐसी रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

कानपुर देहात से आने वाले श्रद्धालु:

  • मार्ग: थाना सचेंडी – भौंती बाईपास चौराहा – पनकी मंदिर
  • पार्किंग: स्टेशन रोड तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग और लिंक मार्गों पर

हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि से आने वाले श्रद्धालु:

  • मार्ग: घंटाघर चौराहा – रामादेवी चौराहा – नौबस्ता चौराहा – विजय नगर चौराहा – मंदिर
  • पार्किंग: एमआईजी तिराहा और पनकी थाना मार्ग के दोनों तरफ

कन्नौज, फर्रुखाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालु:

  • मार्ग: कल्याणपुर – आवास विकास नहर – पनकी – एमआईजी रोड – रामलीला मैदान
  • पार्किंग: रामलीला मैदान

कानपुर देहात, शिवली, रसूलाबाद मार्ग से आने वाले श्रद्धालु:

  • मार्ग: जवाहरपुरम – शताब्दी नगर – रतनपुर – मंदिर
  • पार्किंग: नारायणा कालेज चौराहे से शताब्दी नगर रोड तिराहे तक

ऐसी रहेगी डायवर्जन व्यवस्था

  • कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात पनकी मंदिर की ओर नहीं जाएगा। यह आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा या एमआईजी तिराहा होकर भेजा जाएगा।
  • पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से भारी और मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डबल पुलिया विजय नगर मार्ग से भेजे जाएंगे।
  • भाटिया तिराहा, कालपी रोड, नारायणा कालेज चौराहा और पनकी पडाव गंगागंज क्रॉसिंग से भी भारी और मध्यम वाहन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • भौंती बाईपास – विजय नगर चौराहा मार्ग के भारी वाहन एलएमएल चौराहा और दादा नगर मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

पार्किंग स्थल

  • पनकी मंदिर पश्चिम द्वार (गेट नंबर 2 और 3) – वीआईपी और आवश्यक सेवा हेतु
  • शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड के दोनों ओर
  • सब्जीमंडी रोड
  • रामलीला मैदान
  • पनकी थाना वाले मार्ग पर दोनों तरफ
  • कमल मेमोरियल स्कूल गली
  • कछुआ तालाब रोड (पुलिस और प्रशासन पार्किंग)
  • स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग
  • एटीएम चौराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *