अखिलेश दुबे का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले अफसर को केंद्र ने बुलाया, जानिए कौन हैं कानपुर के पूर्व CP अखिल कुमार

अखिलेश दुबे का कच्चा चिट्ठा खोलने वाले अफसर को केंद्र ने बुलाया! जानिए कौन हैं कानपुर के पूर्व CP अखिल कुमार

कानपुर: कानपुर के चर्चित अफसर अखिल कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अखिलेश दुबे गैंग का कच्चा चिट्ठा खोला था, जिसके बाद पुलिस महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मच गई। अब खबर है कि केंद्र सरकार ने उन्हें तलब किया है

कौन हैं पूर्व CP अखिल कुमार?

  • अखिल कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1997 बैच के IPS अफसर हैं।वे कानपुर, लखनऊ और नोएडा जैसे बड़े जिलों में तैनात रह चुके हैं।कानपुर के कमिश्नरेट सिस्टम में उन्हें पहले CP (पुलिस कमिश्नर) के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।सख्त और ईमानदार छवि के लिए जाने जाने वाले अखिल कुमार कई बार माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई के चलते सुर्खियों में रहे।

क्यों बुलाया गया केंद्र?

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बुलाया है। चर्चा है कि जल्द ही उन्हें महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी या केंद्र सरकार के किसी अहम विभाग में तैनाती मिल सकती है।

अखिलेश दुबे केस से कनेक्शन

कानपुर में तैनाती के दौरान अखिल कुमार ने अखिलेश दुबे गैंग के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे। उनके नेतृत्व में पुलिस ने दुबे गैंग के आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क की जांच की, जिससे इस गैंग की कमर टूट गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *