कानपुर (KanpurNews) – पनकी थाने में तैनात एक थानेदार द्वारा ब्राह्मण समाज के युवक सत्यम त्रिवेदी पर अमानवीय अत्याचार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थानेदार ने 25 अप्रैल 2025 को युवक को बुलाकर कुर्सी के नीचे बैठाया, उसके मुंह पर जूतों के सोल से 25 बार प्रहार किया और जातिगत गालियां दी। कानपुर पुलिस विवाद
पीड़ित सत्यम त्रिवेदी, निवासी शताब्दी नगर, रतनपुर कॉलोनी, का कहना है कि थानेदार ने धमकी दी – “तुम्हारा करियर बरबाद कर देंगे, एचएस की कार्रवाई करेंगे।” इतना ही नहीं, युवक के खिलाफ फर्जी FIR भी दर्ज कर दी गई। कानपुर पुलिस विवाद
राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या ने पुलिस अधिकारियों से कई बार बातचीत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच का हवाला दिया गया। आरोप है कि क्षेत्राधिकारी ने भी मामले को जानबूझकर दबाने का प्रयास किया। कानपुर पुलिस विवाद
संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पनकी थानेदार पर सख्त कार्रवाई और निलंबन नहीं हुआ और पीड़ित से सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं पुलिस प्रशासन और उपमुख्यमंत्री के आवास पर विशाल आंदोलन और घेराव करेंगे। कानपुर पुलिस विवाद
इस घटना ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को आहत किया है बल्कि ब्राह्मण समाज की भावनाओं को भी झकझोर दिया है। सवाल उठता है – क्या कानून व्यवस्था संभालने वाले ही दबंगई पर उतर आए हैं? क्या यूपी पुलिस जातिवाद के दम पर आम नागरिकों का उत्पीड़न करेगी? कानपुर पुलिस विवाद
#कानपुर: पनकी थानेदार का ब्राह्मण युवक पर अमानवीय अत्याचार, प्रशासन पर सवाल#KanpurNews #PoliceBrutality #SatyaTrivedi #BrahminCommunity #UPPolice #KanpurBreaking #PoliceAction #CasteIssue pic.twitter.com/071ai1jS9C
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 23, 2025