कानपुर।कानपुर में चल रहे चर्चित अखिलेश दुबे कांड को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा नेता रवि सतीजा ने IPS अधिकारी अमिताभ यश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अखिलेश दुबे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सतीजा ने आरोप लगाया कि पिछले दो महीने से पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे न्याय प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।

भाजपा नेता रवि सतीजा ने कहा कि उन्होंने इस प्रकरण में बार-बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई ठप है। उन्होंने कहा, “अगर न्याय नहीं मिला तो मैं राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करूंगा। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, और निष्पक्ष जांच की जगह दबाव बनाया जा रहा है।”
इस मामले में आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय से CBI जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि रवि सतीजा ने सार्वजनिक मंच पर पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार का हवाला देते हुए बताया था कि IPS अमिताभ यश आरोपी अखिलेश दुबे को बचा रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि ऐसे गंभीर आरोपों की स्वतंत्र जांच जरूरी है ताकि पुलिस की साख पर कोई दाग न लगे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मामला कानपुर में सत्ता, प्रशासन और पुलिस तंत्र के बीच टकराव का रूप ले चुका है। जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है। अब सभी की निगाहें केंद्र और राज्य सरकार पर टिकी हैं कि क्या इस मुद्दे पर CBI जांच या विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी या नहीं।
