KanpurGangrape: कानपुर में नाबालिग से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कड़ा कदम उठाते हुए बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है।मामले में लापरवाही और गंभीर आरोपों के बाद DCP वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी को उनके पद से हटाकर DCP हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है, जबकि सचेंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस जांच में तेजी लाते हुए पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी पत्रकार शिव बरन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मामले का दूसरा आरोपी दारोगा अमित मौर्य अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पीड़िता के परिवार को धमकी का आरोप
पीड़ित परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वारदात के बाद उन्हें आरोपियों के परिजनों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। पुलिस ने इस शिकायत को भी संज्ञान में लिया है और सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर का सख्त संदेश
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि“दोषी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।”पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूरे मामले की मल्टी एंगल जांच की जा रही है और जो भी अधिकारी या व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
