कानपुर देहात। लगातार बढ़ती यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों को बड़ी राहत मिली है। जिले के मैथा क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाल लिया। शनिवार को मैथा स्थित सहकारी समिति पर किसानों की भीड़ जुटी, जहां यूरिया खाद के वितरण में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी।
किसानों की शिकायत थी कि खाद समय से नहीं मिल पा रही है और कालाबाज़ारी की वजह से कीमतें भी बढ़ रही हैं। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री मौके पर पहुंचे और पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया। उन्होंने किसानों की लंबी लाइन में खुद बैठकर खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि प्रत्येक किसान को उसकी आवश्यकता के अनुसार यूरिया मिले।
राज्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी हाल में कालाबाज़ारी या जमाखोरी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी किसानों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक समय पर खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
खाद वितरण के दौरान किसानों ने भी राहत की सांस ली और कहा कि लंबे समय बाद उन्हें उनकी समस्या का समाधान मिला है। मौके पर मौजूद किसानों ने राज्यमंत्री के इस कदम की सराहना की और कहा कि सरकार अगर इसी तरह सीधे हस्तक्षेप करती रही तो भविष्य में किसानों को ऐसी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा।