कानपुर देहात राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राई साइकिलें

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राईसाइकिलें

कानपुर देहात:सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जनपद कानपुर देहात के विकास भवन माती में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार) प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहीं।

image 178 1

कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कुल 36 दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाइकिलें वितरित कीं। लाभार्थियों में हिमांशु, मंजूलता, गोविन्द, उमाकांत, कु० रिकी, सिमरन, देवराज सिंह, रामकली, माधुरी आदि शामिल रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन०, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे।

image 179 2

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति 5.0 की जानकारी भी उपस्थित जनमानस एवं लाभार्थियों को दी गई। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और समाज में सशक्त भूमिका निभाएं।

image 180 3

यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने और उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *