कानपुर देहात – कानपुर देहात पुलिस ने हाल ही में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए चोर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है, जिनमें समाजवादी पार्टी के नेता निखिल गौतम शामिल हैं। निखिल गौतम ज़िला पंचायत सदस्य भी हैं। सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार
पुलिस ने अभियुक्तों के ठिकानों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि निखिल गौतम पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में ज़िला बदर भी रह चुका है।सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, निखिल गौतम सपा छात्र सभा का जिला अध्यक्ष बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि निखिल गौतम को उस पद से हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। सपा नेता निखिल गौतम गिरफ्तार
#कानपुरदेहात – सपा नेता निखिल गौतम का असली चेहरा बेनकाब अंतरराज्यीय चोर गिरोह से गहरा कनेक्शन उजागर चोरी का माल खरीदने और ठिकाने लगाने में निभाई बड़ी भूमिका पुलिस ने कल ही गिरोह के 4 शातिर चोरों को भेजा था जेल, भारी मात्रा में माल बरामद गिरोह के सरगना के साथ सपा नेता पर… pic.twitter.com/geY5CGVbGM
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 27, 2025