कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक ने पांच अधिकारियों के किए तबादले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक ने पांच अधिकारियों के किए तबादले,

कानपुर देहात – कानपुर देहात में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने जिले के पांच अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये आदेश देर रात जारी किए गए और सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए।

image 6 1

किसका -किसका हुआ तबादला

  • निरीक्षक सतीश कुमार सिंह को अकबरपुर से रसूलाबाद थाने में तैनात किया गया।
  • निरीक्षक हरमीत सिंह को रसूलाबाद से अकबरपुर थाने में भेजा गया।
  • निरीक्षक महेश कुमार का स्थानांतरण राजपुर से मंगलपुर थाने में किया गया।
  • निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह को मंगलपुर से गजनेर अपराध थाने में तैनात किया गया। यह कदम गजनेर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।
  • उपनिरीक्षक सनत कुमार को गोपनीय कार्यालय से राजपुर थाने में थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने नए क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन तबादलों से कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। अधिकारियों के नए क्षेत्र में पहुंचने के साथ ही उम्मीद है कि नागरिकों को सुरक्षित और बेहतर पुलिस सेवा मिलेगी।

ये भी पढ़े

https://nationnowsamachar.com/headlines/kanpur-dehat-roof-of-a-kutcha-house-collapsed-in-simramau-village-mother-and-daughter-died-a-painful-death/: कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक ने पांच अधिकारियों के किए तबादले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *