कानपुर देहात: SP श्रद्धा नरेंद्र पांडेय जमीन पर बैठकर सुनती दिखीं दिव्यांग महिला की शिकायत

कानपुर देहात: SP श्रद्धा नरेंद्र पांडेय जमीन पर बैठकर सुनती दिखीं दिव्यांग महिला की शिकायत

कानपुर देहात- कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (SP) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय का हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जमीन पर बैठकर एक दिव्यांग महिला से उसकी शिकायत सुनती नजर आ रही हैं। इस व्यवहार ने आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा दिया।

image 115 1

मामला उस समय का है जब SP कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी। इस दौरान एक दिव्यांग महिला अपनी समस्या लेकर आई। महिला को कार्यालय तक लाने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन SP श्रद्धा नरेंद्र पांडेय खुद महिला के पास गईं और उनके सामने जमीन पर बैठकर पूरे धैर्य के साथ महिला की शिकायत सुनी।

image 116 2

सिर्फ सुनने तक ही नहीं, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। यह संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण सोशल मीडिया पर लोगों की खूब सराहना पा रहा है। लोग बता रहे हैं कि इस तरह के व्यवहार से पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होती है और समाज में विश्वास का माहौल बनता है।

कौन हैं आईपीएस श्रद्धा?

श्रद्धा पांडेय का जन्म 1 जून 1986 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम नरेंद्र राममूर्ति पांडेय है। श्रद्धा अपने नाम के साथ पिता का नाम भी लिखती हैं। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी से एमटेक तक की पढ़ाई की। इसके बाद बीमा और आईसीएलएस सेवा में कार्यरत रहीं। श्रद्धा का सपना सेना में जाने का था। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2011 में संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में भाग लिया। वे अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल करने में सफल रहीं। हालांकि, दृष्टि दोष के कारण मेडिकल राउंड पास नहीं कर सकीं

श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की यह पहल यह साबित करती है कि वर्दी केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य और करुणा का भी प्रतीक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *