Kanpur Dehat Politics : सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Kanpur Dehat: सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

कानपुर देहात- कानपुर देहात की राजनीति में इन दिनों बड़ा भूचाल मचा हुआ है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई और नगर पंचायत चेयरमैन राजू सिंह पर जबरन ज़मीन कब्जाने का आरोप लगा है। Kanpur Dehat Politics

पीड़ित रामचंद्र तिवारी, जो औरैया जनपद में न्यायिक एसडीएम कार्यालय में अर्दली के पद पर तैनात हैं, ने बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद उन्हें महीनों से अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि चेयरमैन राजू सिंह ज़मीन खाली कराने का दबाव बना रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं।Kanpur Dehat Politics

पीड़ित के मुताबिक, “चेयरमैन खुद, उनके भाई सांसद हैं, पत्नी ज़िला पंचायत अध्यक्ष और बेटा ब्लाक प्रमुख है, इसी वजह से सुनवाई नहीं हो रही।”आज पीड़ित बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के साथ डीएम दफ्तर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।Kanpur Dehat Politics

विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि मामला डीएम के संज्ञान में ला दिया गया है और उम्मीद है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा। यह पूरा मामला डेरापुर तहसील क्षेत्र के कंचौसी का बताया जा रहा है।Kanpur Dehat Politics

One thought on “Kanpur Dehat Politics : सांसद के भाई चेयरमैन पर ज़मीन कब्जे का आरोप, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *