कानपुर देहात – उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में इन दिनों दबंगों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। न तो योगी सरकार का खौफ है और न ही जिले के प्रशासन का। ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रूरा रोड का है, जहां दबंगों ने एक युवक की पिटाई करने के बाद उसके घर पर भी पत्थरबाजी की।
एक अंडे ने मचा दिया कानपुर देहात में बवाल, जमकर चले लातघूसे देखिये पूरा वीडियो . #KanpurDehat #BrawlVideo #ViralNews #EggFight #BreakingNews @kanpurdehatpol @yadavakhilesh @myogiadityanath @igrangekanpur @kanpurnagarpol pic.twitter.com/Ts5U8N6TLe
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 30, 2025
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार कुछ दबंग पहले एक युवक की जी भर कर पिटाई करते हैं। मामला यहीं नहीं रुकता; इसके बाद वे युवक के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी करते हैं।यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कानून का शासन नहीं बल्कि दबंगों की दबंगई कायम है।
स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि कैसे दबंग बिना किसी डर के खुलेआम वारदात कर सकते हैं।अब तक मामले में प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय जनता प्रशासन से सुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित करने की मांग कर रही है।