Kanpur Dehat News: सरकारी सेवाओं में अनुशासन और मर्यादा की उम्मीद की जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक डॉ. पीयूष त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गए हैं।
🔴 कानपुर देहात ब्रेकिंग
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) July 7, 2025
• सरकारी डॉक्टर की शराब के साथ बनाई गई रील वायरल
• CHC रसूलाबाद के अधीक्षक डॉ. पियूष त्रिपाठी का वीडियो चर्चा में
• डॉक्टर बोले- "काम नहीं है सुख के राज में, तो रील ही सही"
• स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, कार्रवाई की मांग#ViralVideo #KanpurDehat… pic.twitter.com/OhGzeQezO6
शराब को ग्लैमराइज करते सरकारी डॉक्टर– Kanpur Dehat News
एक वायरल वीडियो में डॉ. पीयूष त्रिपाठी शराब की बोतल के साथ रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वो शराब को ग्लैमराइज करते हुए बॉलीवुड गानों पर एक्टिंग करते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में लोकप्रिय डायलॉग्स हैं, जैसे – “मज़ा न आये तो पैसे सुख से ले ले” और “इस दिल में क्या रखा है, तेरा ही दर्द छुपा रखा है”। Kanpur Dehat News

विडंबना यह है कि वही डॉक्टर जो आम जनमानस को नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं, अब खुद शराब की बोतल लेकर रील बना रहे हैं। यह वीडियो सरकारी ड्रेस में नहीं लेकिन सरकारी पद पर रहते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Kanpur Dehat News
स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता बताया, जबकि अन्य ने सरकारी अधिकारी से अभद्र आचरण और मर्यादा उल्लंघन का आरोप लगाया।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सवाल यह है कि क्या सरकारी सेवा में रहते हुए इस तरह की सोशल मीडिया गतिविधियां स्वीकार्य हैं?