कानपुर देहात कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर गांव के मजरा चमरौवा में मंगलवार सुबह एक परिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। घरेलू बंटवारे को लेकर बहू कविता और जेठ नरेंद्र के बीच विवाद हुआ। गुस्से में कविता घर के बाहर स्थित कुएं में कूद गई।
कविता को बचाने के लिए 50 वर्षीय जेठ नरेंद्र रस्सी के सहारे कुएं में उतरे। मगर कुएं में जहरीली गैस मौजूद होने के कारण दोनों बेहोश हो गए और गिर पड़े। घटना में दोनों की मौत हो गई। गैस की चपेट में आने के कारण कोई भी तुरंत कुएं में जाने की हिम्मत नहीं कर सका।
सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी छिड़कने के बाद रस्से की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में मीथेन या कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी हुई थी, जिससे दोनों की जान चली गई।
गिरेंद्र उर्फ पिंटू, जो गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है, के परिवार में 30 वर्षीय पत्नी कविता, पुत्री मोहिनी और पुत्र अनमोल रहते हैं। मंगलवार सुबह हुए विवाद ने पूरे गांव में मातम फैला दिया।