अकबरपुर रनिया में दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता संपन्न, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

अकबरपुर रनिया में दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता संपन्न, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कानपुर देहात। अकबरपुर रनिया में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्ययुवाओं में अनुशासन, टीमवर्क, खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देना था।

image 33 1

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

गोला फेंक में समीर, अजीत और सौरभ कुमार प्रथम स्थान पर रहे।
भाला फेंक में अमन ने बाजी मारी।
बालिका वर्ग में अर्शी, तानी और मयंक पाल प्रथम स्थान पर रहीं।
कबड्डी प्रतियोगिता में माती की टीम ने खिताब जीता
वॉलीबॉल में ककरदही टीम विजेता बनी।

मंत्री प्रतिभा शुक्ला का संबोधन

image 34 2

पुरस्कार वितरण के दौरान मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा“खेल चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाने का सबसे प्रभावी माध्यम है।”उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में खेल सुविधाओं और संसाधनों को और अधिक मजबूत किया जाएगा।मंत्री ने भरोसा जताया कि अकबरपुर रनिया के खिलाड़ी जल्द ही जोन, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाएँगे।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर ग्राम प्रधान किरण देवी, जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हिमेंद्र गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *