कानपुर देहात जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कृपालपुर गांव के पास हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार गोल-गोल घूमती हुई काफी दूर जाकर गिरी।

हाईवे पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद वाहन हाईवे पर पलटता चला गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
CCTV कैमरों में कैद हुआ हादसा
इस पूरी घटना की तस्वीरें हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तेज रफ्तार कार नियंत्रण खो बैठती है और कई बार पलटते हुए सड़क से दूर जा गिरती है। वीडियो सामने आने के बाद हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
