कानपुर। किदवई नगर थाना पुलिस ने दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में कोचिंग संचालक देवेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता के कोर्ट में बयान भी दर्ज करा लिए गए हैं।

मां के सामने खुला दर्द
बाबूपुरवा इलाके में रहने वाली पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय बेटी किदवई नगर स्थित एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है। आरोपी देवेंद्र पटेल उसी स्कूल में पढ़ाता था और इलाके में ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट भी संचालित करता है। छात्रा वहीं कोचिंग के लिए जाती थी।
गुरुवार को जब मां ने बेटी को कोचिंग जाने के लिए कहा तो उसने जाने से इनकार कर दिया। जब वजह पूछी गई तो छात्रा ने आरोपी की घिनौनी करतूतों का खुलासा किया।
दिसंबर 2025 में की गई वारदात
पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2025 में आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर कोचिंग सेंटर में ही जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर लगातार शारीरिक शोषण किया।बेटी की आपबीती सुनकर मां के होश उड़ गए। इसके बाद वे तुरंत बेटी को लेकर थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दुष्कर्म और POCSO एक्ट में कार्रवाई
किदवई नगर थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पीड़िता के धारा 164 के तहत बयान भी कोर्ट में दर्ज करा लिए गए हैं।
पुलिस का दावा
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की गई है और पीड़िता को हरसंभव कानूनी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
