कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में किशोरी से कथित गैंगरेप मामले में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने फरार चल रहे दरोगा अमित मौर्या पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। आरोपी दरोगा सचेंडी थाना में तैनात था और घटना के बाद से फरार चल रहा है।

स्कॉर्पियो कार में वारदात का आरोप
पीड़िता के परिजनों की शिकायत के अनुसार, 14 वर्षीय छात्रा के साथ स्कॉर्पियो कार में गैंगरेप किया गया। इस मामले में दरोगा अमित मौर्या के साथ एक कथित पत्रकार शिवबरन का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दरोगा अब तक फरार है।
पुलिस की सख्ती, इनाम घोषित
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने फरार दरोगा पर इनाम घोषित करते हुए उसकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
विभागीय कार्रवाई भी संभव
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और आरोपी चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो, सख्त कार्रवाई तय है।
पीड़िता को न्याय दिलाने का दावा
कानपुर पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
