काल भैरव–काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना

काल भैरव–काशी विश्वनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान काशी की आध्यात्मिक परंपरा के अनुसार काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।

image 32 1

सुबह काल भैरव मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा विश्वनाथ की पूजा की। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारु रूप से जारी रही।

मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाद से वाराणसी देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है। सीएम योगी का नियमित रूप से काशी आना उनकी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *