रिपोर्ट लोकेश मिश्रा झांसी। पीपल के पेड़ की डालियां काटने के कारण उस पर मौजूद घोंसलों से गिरकर पक्षियों और उनके बच्चों के गिरकर मर जाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पांच महिलाएं हैं। सभी गिरफ्तार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पीपल के पेड़ की डाली काटने से पक्षियों की मौत, 7 गिरफ्तार
सभी आरोपियों के खिलाफ झांसी के प्रेमनगर थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, जैव विविधता अधिनियम और भारतीय वन संरक्षण अधिनियम और वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। झांसी में इस घटना को लेकर सामाजिक संगठन भी कार्रवाई की मांग उठा रहे थे। पीपल के पेड़ की डाली काटने से पक्षियों की मौत, 7 गिरफ्तार
#झांसी पीपल के पेड़ की डाली काटने से हो गई थी पक्षियों की मौत
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 3, 2025
नष्ट हो गए थे घोंसले और अंडे
पांच महिलाओं समेत सात लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट#Jhansi #झांसी #JhansiBreaking #JhansiNews #UPNews #UPBreaking #पीपलकापेड़ #BirdsKilled #BirdsNest #WildlifeNews #EnvironmentNews… pic.twitter.com/vQLJx7eehp
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला हाता प्यारे लाल में मंगल डेयरी के सामने नगरा क्षेत्र में 31 अगस्त को कुछ लोगों ने एक पीपल के वृक्ष की शाखाओं को अवैध रुप से काट दिया था। इससे वृक्ष पर मौजूद कई पक्षियो के घोंसलों और अण्डों के साथ-साथ मौके पर 15 पक्षी मृत अवस्था में मिले थे। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस विभाग हरकत में आई। इस मामले में वन रक्षक मनोज श्रीवास की तहरीर पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 51(1), जैविक विविधता अधिनियम 2002 की धारा 7 और 55, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 69, 41और 42 के अंतर्गत केस पंजीकृत किया गया।केस दर्ज कर प्रेमनगर पुलिस ने दीपान्शी, आरती अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, भावना अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल और सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीपल के पेड़ की डाली काटने से पक्षियों की मौत, 7 गिरफ्तार