उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, कई पदों पर नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं

उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, कई पदों पर नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं

संवाददाता जय गुप्ता कन्नौज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की महत्वपूर्ण बैठक शहर के मुंशीफ रोड स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने की। इस दौरान उन्होंने संगठन के उद्देश्य, विस्तार और व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभानी होती है। ऐसे में उनके हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नगर के व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संगठन पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा और हर मुद्दे का समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा।

image 111 1

बैठक में संगठन विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियाँ की गईं।
नए पदाधिकारी इस प्रकार हैं प्रवीण गुप्ता (एडवोकेट) – जीएसटी सलाहकार पवन चौहान – नगर उपाध्यक्ष (युवा)पंकज तोमर – विधि सलाहकार सुमित – नगर मंत्री शिवम गुप्ता – नगर उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता – नगर उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार – नगर मंत्री इन नई जिम्मेदारियों के साथ संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और व्यापारियों की आवाज को प्रभावी रूप से आगे रखने का संकल्प लिया गया।

image 112 2

बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अतुल वर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक आशीष वर्मा, जिला महामंत्री रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष (युवा) गौरव गोयल, डॉ. आदित्य श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, मनोज दीक्षित, अंकित तिवारी, रोहित गुप्ता, अवनीश गुप्ता, राघवेंद्र शर्मा, आकाश गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, उमेश राठौर, अमित गुप्ता, जय किशन गुप्ता, शरद गुप्ता, पवन चौहान, गौरव यादव सहित कई व्यापारी शामिल थे।

बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को गति देना था। संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि नई टीम के साथ कार्यों में और तेजी आएगी तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा और भी प्रभावी ढंग से हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *