गोरखपुर में सीएम योगी ने मंच से ली बीजेपी सांसद रवि किशन और मंत्री संजय निषाद की चुटकी

In Gorakhpur, CM Yogi took a dig at BJP MP Ravi Kishan and Minister Sanjay Nishad from the stage.

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में बीजेपी सांसद रवि किशन और मंत्री संजय निषाद पर मज़ेदार टिप्पणी की। मंच से हल्की-फुल्की चुटकी के जरिए सीएम ने दोनों नेताओं को हंसी का पात्र बनाया।

image 308 1

सीएम योगी की चुटकी

सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए कहा,“इतनी ठंड में रवि किशन और संजय निषाद बाहर नहीं निकलते। लगता है आज कहीं खाने पर मिले होंगे, वहीं से दोनों की जोड़ी निकल पड़ी इधर कार्यक्रम में। यहां आकर उनकी ठंड दूर हो गई।”इस टिप्पणी पर मंच और दर्शक हंस पड़े। उन्होंने इस मज़ाकिया अंदाज में कार्यक्रम की सुरुचिपूर्ण और हल्की-फुल्की माहौल बनाए रखी।

image 309 2

कार्यक्रम का माहौल

गोरखपुर में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह खेलों और मनोरंजन का केंद्र बन गया। सीएम योगी की चुटकी ने कार्यक्रम को और भी सजीव और मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम में कई स्थानीय विधायक, सांसद और खेल प्रेमी भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर चर्चा

सीएम योगी की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई। लोगों ने मज़ेदार अंदाज की तारीफ़ की और इसे राजनीतिक हल्कापन और चुटीले अंदाज का उदाहरण बताया।गोरखपुर में कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीएम योगी का यह मज़ाकिया अंदाज दर्शकों और नेताओं दोनों के लिए मनोरंजन का पाट बन गया। रवि किशन और संजय निषाद की ठंड में बाहर निकलने की चुटकी ने कार्यक्रम की हल्की-फुल्की और सुखद यादें छोड़ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *