हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, दमकल ने पाया काबू

हमीरपुर में यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

मुख्य बिंदु:

  • कालपी चौराहा स्थित यूपी ग्रामीण बैंक में रात में लगी आग
  • दमकल की टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू
  • कंप्यूटर, प्रिंटर, पंखे सहित कई उपकरण जलकर राख
  • प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट, विस्तृत जांच जारी

हमीरपुर- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में भीषण आग लग गई। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के कालपी चौराहा स्थित बैंक में घटी, जहां अचानक धुएं और आग की लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 12:30 बजे बैंक के अंदर से धुआं निकलता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बैंक कर्मचारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बैंक का कीमती सामान खाक हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

बैंक में लगी आग से 5 कंप्यूटर, 2 प्रिंटर, 1 स्कैनर और 4 पंखे पूरी तरह जलकर राख हो गए। बैंक कर्मियों का कहना है कि अंदर रखा फर्नीचर और अन्य जरूरी दस्तावेज भी आग की चपेट में आ गए हैं। हालांकि बैंक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है कि कोई संवेदनशील डेटा तो नष्ट नहीं हुआ।

इलाके में मचा हड़कंप हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

घटना के बाद से कालपी चौराहा इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

जांच में जुटे अधिकारी हमीरपुर – यूपी ग्रामीण बैंक में भीषण आग

फिलहाल शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बैंक प्रशासन भी अपनी ओर से नुकसान का आंकलन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *