संवाददाता – चन्द्रशेखर नामदेव उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में रमकुंडा पहाड़ पर नाबालिग दलित किशोरी को भगा ले जाने के मामले का फरार आरोपी मृत पाया गया। यह घटना इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।मामला कबरई थाना क्षेत्र व कस्बा क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित रमकुंडा पहाड़ का है। बीते दिसंबर महीने में एक नाबालिग दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की ** FIR खन्ना थाने में दर्ज** कराई गई थी। आरोपी युवक फरार था और पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।

पुलिस और फील्ड यूनिट टीम को सूचना मिली कि पहाड़ में युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान अशोक कुमार, निवासी ग्राम सिरसीकला के रूप में हुई, जो खन्ना क्षेत्र के जगदीश कुशवाहा के 18 वर्षीय पुत्र थे।

पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार 26 दिसंबर को नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार हुआ था। खन्ना थाना पुलिस ने 29 दिसंबर को किशोरी को बरामद कर न्यायालय में पेश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।
एसपी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अशोक के पिता जगदीश कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा आठ-दस दिनों से फरार था। अशोक एक लड़की को लेकर गया था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित उसके घर लौटा दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि थाना कबरई क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित रमकुंडा पहाड़ पर शव मिलने की सूचना मिली। थाना पुलिस टीम ने फील्ड यूनिट के साथ मिलकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
