हमीरपुर: गरीब आज भी पीएम आवास योजना का इंतजार कर रहे,प्रधान का आलीशान घर बना चर्चा केंद्र

हमीरपुर: परेहटा गांव के गरीब आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार कर रहे, प्रधान का आलीशान घर चर्चा में

Parheta Village Housing Scheme – उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के परेहटा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ आज भी कई गरीब परिवारों तक नहीं पहुंचा है। वहीं, ग्राम प्रधान के आलीशान घर और फोटो खींचने की चर्चाओं ने स्थानीय जनता में नाराजगी बढ़ा दी है।

परेहटा गांव के रहने वाले मथुरा ने बताया कि उनका परिवार कच्चे मकान में रहता है। उनके चार बेटे हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है। गरीबी के चलते सभी मजदूरी कर घर-परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। घर की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और बरसात में पानी भी गिरता है।मथुरा के मुताबिक, उन्होंने सरकारी आवास के लिए पांच साल पहले आवेदन दिया था, लेकिन किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया।

चुनाव के नज़दीक आते ही प्रधान जी ने फोटो खींच लिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।एक अन्य महिला पूजा ने भी कहा कि वह अकेले अपने कच्चे घर में रहती है, पति मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं और घर गिरने के कगार पर है। वह भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने की राह देख रही है।

जब हमारी टीम ग्राम प्रधान के घर पहुँची, तो देखा कि उनका घर आलीशान और महल जैसा बना हुआ है, जो क्षेत्रीय गरीबों की स्थिति के साथ पूरी तरह असंतुलित प्रतीत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *