Hamirpur heavy rain: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। सरीला तहसील के हरसुडीं गांव में लगातार 4 घंटे तक हुई बारिश के चलते पूरा गांव जलमग्न हो गया। भारी जलभराव से लगभग चार कच्चे मकान धराशायी हो गए और कई अन्य घरों में रखा सामान भी नष्ट हो गया।
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों का आर्थिक नुकसान भारी है। Hamirpur heavy rain
🏠 पानी में डूबे घर, बहा जीवन का सामान– Hamirpur heavy rain
हरसुडीं गांव के निवासियों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो चुकी थी। गांव की मुख्य पुलिया जाम होने से पानी रुक गया और देखते ही देखते सड़कों से होते हुए घरों के भीतर तक घुस गया। चार कच्चे मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए और अन्य कई घरों में भी रखा हुआ राशन, कपड़े, बर्तन आदि जलभराव में बर्बाद हो गया।
https://t.co/RPNGhJepRB pic.twitter.com/wqcF7fAXfD
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) July 10, 2025
🛠️ प्रशासन पहुंचा मौके पर, SDM ने दिए कड़े निर्देश– Hamirpur heavy rain
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सरीला उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार और राजस्व टीम को मौके पर भेजा। टीम ने बंद पुलिया की सफाई कराई और जलनिकासी का कार्य शुरू कराया।
इसके साथ ही पीड़ितों को राशन, तिरपाल, और अन्य जरूरी सहायता प्रदान की जा रही है।
⚠️ लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज– Hamirpur heavy rain
एसडीएम बलराम गुप्ता ने गांव के सचिव और ग्राम प्रधान की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गांवों की जलनिकासी व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। Hamirpur heavy rain

📣 ग्रामीणों की मांग: स्थायी समाधान हो– Hamirpur heavy rain
गांववासियों का कहना है कि यह समस्या हर बारिश के मौसम में आती है, लेकिन इस बार हालात बेहद भयावह रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी जलनिकासी व्यवस्था और कच्चे मकानों के पुनर्निर्माण में सहयोग की मांग की है।