HAMIRPUR CAR ACCIDENT: हमीरपुर में ढाबे से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार को टैंकर ने मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

HAMIRPUR CAR ACCIDENT

HAMIRPUR CAR ACCIDENT: यूपी के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चार युवक ढाबे से खाना खाकर कार से लौट रहे थे। जैसे ही वे यूनिलीवर गेट के पास पहुंचे, तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।

vlcsnap 2025 06 28 16h19m45s641 1

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आदर्श सिंह चंदेल (निवासी बर्रा, कानपुर) के रूप में हुई है, जो यूनिलीवर कंपनी में कार्यरत थे। उनके साथ कार में विशाल सैनी, सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव भी सवार थे। चश्मदीद सम्राट गुप्ता ने बताया कि सभी दोस्त चन्दपुरवा गेट के आगे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात लगभग 1:00 बजे जब वे कार से लौट रहे थे, तभी यूनिलीवर प्लांट से निकल रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श सिंह चंदेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं विशाल सैनी की हालत गंभीर होने पर पहले सदर अस्पताल फिर कानपुर रेफर किया गया। सम्राट गुप्ता और राहुल श्रीवास्तव को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। HAMIRPUR CAR ACCIDENT

हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *