हमीरपुर, यूपी: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कजियाना मोहल्ला में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे को आवारा गधों के झुंड ने रौंद डाला। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को चारपाई पर रखकर कालपी चौराहे पर जाम लगा दिया।
क्या है पूरा मामला? कुत्तों के बाद अब गधों का कहर
कजियाना मोहल्ला निवासी दिव्यांग विनेश निषाद का 10 वर्षीय बेटा सागर, दोपहर के समय घर के बाहर मंदिर के पास खेल रहा था। तभी अचानक चार से पांच गधों का झुंड वहां आ गया और बच्चे को कुचलते हुए निकल गया। सागर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मासूम की पढ़ाई और परिवार का हाल कुत्तों के बाद अब गधों का कहर
सागर प्राथमिक विद्यालय बोर्डिंग हाउस में कक्षा 2 का छात्र था। पिता दिव्यांग हैं और परिवार बेहद आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मासूम की मौत से पूरा मोहल्ला गमगीन है।
सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन कुत्तों के बाद अब गधों का कहर
घटना के बाद शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग कालपी चौराहे पर जमा हो गए। लोगों ने चारपाई पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि:
- शहर में घूम रहे आवारा जानवरों पर तुरंत रोक लगे
- जिम्मेदार अधिकारियों और पशुपालकों पर कार्रवाई हो
- मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा मिले
प्रशासन ने क्या किया? कुत्तों के बाद अब गधों का कहर
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद जाम समाप्त कराया गया और जांच का आश्वासन दिया गया।