हमीरपुर: सावन में शिव मंदिर बना रील हब, महंत ने गर्भगृह में रील बनाने पर लगाया बैन

हमीरपुर: सावन में शिव मंदिर बना रील हब

हमीरपुर: सावन माह में शिवभक्ति की उमंग के बीच हमीरपुर जिले के सिंह महेश्वर मंदिर में रील संस्कृति का बोलबाला देखने को मिला। यहां युवाओं द्वारा मंदिर के गर्भगृह में फिल्मी गानों पर रील बनाए जाने से मंदिर प्रशासन नाराज़ हो गया है। महंत ने तत्काल प्रभाव से मंदिर के गर्भगृह में वीडियो बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

भक्तों की भीड़, लेकिन रीलबाज़ हावी हमीरपुर: सावन में शिव मंदिर बना रील हब

हमीरपुर मुख्यालय के पास यमुना किनारे स्थित सिंह महेश्वर मंदिर में सावन के सोमवारों पर सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने वाले युवाओं ने मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग के सामने फिल्मी गानों पर एक्टिंग करते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

महंत का सख्त निर्णय हमीरपुर: सावन में शिव मंदिर बना रील हब

मंदिर के मुख्य महंत ने इस ट्रेंड पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने गर्भगृह के भीतर रील बनाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाते हुए मंदिर परिसर में सूचना पर्चे चस्पा करवा दिए हैं। महंत ने कहा:

“मठ-मंदिर और धार्मिक संस्थान श्रद्धा के स्थान हैं, यहां फिल्मी गानों पर रील बनाना अति आपत्तिजनक है। अब अगर कोई व्यक्ति गर्भगृह में ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।”

🎥 सोशल मीडिया का असर हमीरपुर: सावन में शिव मंदिर बना रील हब

हाल के वर्षों में मंदिरों में रील बनाना एक सामान्य दृश्य बनता जा रहा है, लेकिन इससे श्रद्धा और मर्यादा पर असर पड़ता है। सिंह महेश्वर मंदिर पहला नहीं, देशभर के कई मंदिरों में ऐसे मामलों पर नियम सख्त किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *