Modinagar Kanwar Camp: मोदीनगर में कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ, हाईवे पर वन-वे ट्रैफिक और 32 CCTV से निगरानी

vlcsnap 2025 07 16 16h24m03s121 1

Modinagar Kanwar Camp: कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को सुचारू और सुरक्षित सुविधा देने के लिए नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिवभक्तों की यात्रा को सुखद, शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहने की कामना की।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. मंजू शिवाच, पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली सहित प्रशासन के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा यात्रा मार्ग पर सफाई, अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम और प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था की गई है। Modinagar Kanwar Camp

Modinagar Kanwar Camp

सेवा शिविरों से बढ़ी सहूलियत- Modinagar Kanwar Camp

नगर के मुख्य राज चौराहे पर प्रमुख शिविर स्थापित किया गया है, जहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, दवाइयां और जलपान व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

👮‍♂️ वन-वे ट्रैफिक और बैरिकेडिंग- Modinagar Kanwar Camp

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हरिद्वार से लौट रहे शिवभक्तों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली-मेरठ हाईवे को सोमवार से वन-वे कर दिया गया है।

  • कादराबाद से सीकरी कलां तक के सभी छोटे-बड़े कट बंद कर दिए गए हैं।
  • केवल मुख्य मार्ग स्थानीय निवासियों के लिए खुले हैं।
  • दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को रूट में बदलाव से थोड़ी असुविधा हो रही है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह कदम जरूरी है।

📹 निगरानी के लिए 32 CCTV कैमरे- Modinagar Kanwar Camp

यात्रा की सुरक्षा और निगरानी के लिए 32 CCTV कैमरे जगह-जगह लगाए गए हैं।
कादराबाद चौकी और मुख्य राज चौराहे पर बने कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।

प्रशासन की सतर्कता, समाज की भागीदारी

नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी संगठनों के सामूहिक प्रयासों से यात्रा मार्ग पर हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। यह सेवा शिविर केवल धार्मिक भावना का नहीं, बल्कि प्रशासनिक समर्पण और जन-भागीदारी का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *