रिपोर्ट: मनीष पटेल वाराणसी के व्यस्ततम इलाकों में शामिल दाल मंडी गली के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा 5 जनवरी तक दिया गया अल्टीमेटम समाप्त होने के बाद बुधवार को प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।

150 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचा प्रशासन
ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान एडीएम सिटी, एसीपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन थानों की पुलिस के करीब 150 जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएससी और पैरामिलिट्री फोर्स के लगभग 100 जवान रिजर्व में रखे गए हैं।

दूसरे चरण में 7वां मकान गिराया गया
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के दूसरे चरण में बुधवार को सातवें मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले नवंबर महीने में पहले चरण के तहत 6 मकान गिराए जा चुके हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दूसरे चरण में कुल तीन मकानों को गिराया जाना प्रस्तावित है।

हथौड़ा फोर्स देख नहीं कर सके विरोध
ध्वस्तीकरण के दौरान पूरी दालमंडी गली में बैरिकेडिंग कर दी गई थी। भारी पुलिस फोर्स और हथौड़ा दस्ते को देखकर दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश तो की, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि कोई खुलकर विरोध नहीं कर सका। पूरे इलाके में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
