‘अनिरुद्धाचार्य नहीं धर्म के ठेकेदार’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई, मायावती संग आने के संकेत

'Aniruddhacharya is not a contractor of religion', Swami Prasad Maurya's statement heats up politics, hints of coming together with Mayawati

UP News: बस्ती मंडल में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन ने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लोक मोर्चा के संयोजक और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “यूपी बचाओ, बीजेपी हटाओ” अब आंदोलन का नारा बन चुका है और 2027 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना ही लक्ष्य होगा।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई

मौर्य ने सम्मेलन के दौरान देश के चर्चित संत अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति को हमेशा सर्वोपरि स्थान दिया गया है। देवियों के रूप में नारी की पूजा होती रही है, ऐसे में संतों द्वारा महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाना घोर निंदनीय है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई

उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि किसी भी नारी की स्वतंत्रता और आजादी का कोई संत ठेका नहीं ले सकता। हर महिला किसी मां के गर्भ से जन्म लेती है, धर्माचार्यों की भी बहनें और बेटियां होती हैं, तो वे महिलाओं को शक की नजर से क्यों देखते हैं। मौर्य ने स्पष्ट किया कि धर्म के ठेकेदारों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए, वरना समाज उनका सम्मान नहीं करेगा।

इस सम्मेलन से साफ हो गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य न केवल बीजेपी सरकार के खिलाफ सियासी मोर्चा खोले हुए हैं, बल्कि नारी सम्मान के मुद्दे पर भी बड़ा संदेश दे रहे हैं।स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सियासत गरमाई

ये खबर पूरी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *