Bareilly News: एक शाम फौजी भाइयों के नाम, बरेली में वीरता और कला का अद्भुत संगम

Bareilly News

संवाददाता: प्रमोद शर्मा
Bareilly News: देशभक्ति की भावना और सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव लेकर बरेली में “एक शाम फौजी भाइयों के नाम” कार्यक्रम की तैयारी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें वीरता और हुनर का अनूठा संगम देखने को मिला। इस भावनात्मक बैठक में बॉलीवुड अभिनेता किशोर भानुशाली मुख्य आकर्षण बने, जिन्होंने मुंबई से बरेली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम की गरिमामयी शुरुआत की।

भावुक हुए किशोर भानुशाली ने मीडिया से कहा, “सीमा पर तैनात फौजी असली हीरो हैं। उनके लिए प्रस्तुति देना मेरे जीवन का सौभाग्य है।” उन्होंने फौजियों के सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक संध्या नहीं, बल्कि देशभक्तों को नमन का पर्व है।

WhatsApp Image 2025 06 30 at 10.48.17 AM 1

हर उम्र से जुड़ा देशप्रेमBareilly News

इस आयोजन की खास बात रही एक नन्ही कलाकार की प्रस्तुति, जिसने जयपुर और मुंबई के मंचों पर अपनी नृत्य प्रतिभा से वाहवाही बटोरी है। उसके मंच पर आने से यह संदेश भी गया कि देश के प्रति प्रेम किसी उम्र का मोहताज नहीं होता।

WhatsApp Image 2025 06 30 at 10.48.17 AM 1 2

सेना के अधिकारियों और आयोजकों ने संभाली कमानBareilly News

कार्यक्रम की संचालन जिम्मेदारी फौजी राज सक्सेना और विक्रम सिंह ने अपने अनुशासित अंदाज़ में संभाली। इस दौरान एयरफोर्स अधिकारी विवेक चतुर्वेदी, स्क्वाड्रन लीडर तेजपाल, एसपी सिंह, डॉ. कविता, संदीप शर्मा, एसडीओ विजय कन्नौजिया सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुभव साझा और फौजियों का सम्मानBareilly News

कार्यक्रम में जहां देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बहार होगी, वहीं फौजी अपने सीमा पर किए गए अनुभवों को साझा कर नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। बच्चों को इससे सेना की गौरवशाली परंपरा से परिचय मिलेगा।

पत्रकारों की अहम भूमिकाBareilly News

स्थानीय पत्रकार प्रमोद शर्मा और अनूप तिवारी ने इस आयोजन के हर भावुक पल को कैमरे में कैद किया। इस पर किशोर भानुशाली ने कहा, “आप वीरों की कहानियाँ जन-जन तक पहुंचाकर सच्ची राष्ट्रसेवा कर रहे हैं।” कार्यक्रम के अंत में किशोर भानुशाली ने फौजियों संग स्मरणीय ग्रुप फोटो खिंचवाई और बरेली की मिट्टी को नमन करते हुए “जय हिंद, जय भारत” का जयघोष कर मुंबई के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *