बाराबंकी – उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक विवाहिता ने शादी के मात्र तीन महीने बाद ही अपने पति को छोड़ने का फैसला किया। महिला ने बताया कि वह अपने परिवार और अपनी इच्छानुसार जीवन जीना चाहती है। बाराबंकी में अनोखा मामला
पति को छोड़ महिला मित्र के साथ रहने की जताई इच्छा
घटना के समय पति मजदूरी पर था और परिवार के अन्य सदस्य खेत में मौजूद थे। महिला की महिला मित्र घर आई और दोनों ने घर को अंदर से बंद कर लिया। जब परिवार लौटकर आया तो दरवाजा बंद मिला। काफी देर बाद दरवाजा खुला और विवाहिता अपने मित्र के साथ दिखाई दी। बाराबंकी में अनोखा मामला
स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी भेजकर थानेदार राकेश यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। विवाहिता और उसकी महिला मित्र को थाने ले जाकर परिवारवालों से मिलवाया गया। दोनों पक्षों ने कोई कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की, और उपनिरीक्षक राकेश यादव ने इसे समलैंगिकता और पारिवारिक मामला बताया।