Balrampur BJP leader arrested: पुलिस को धमकाना पड़ा महंगा, बलरामपुर में BJP नेता हर्षवर्धन सिंह गिरफ्तार

Balrampur BJP leader arrested

Balrampur BJP leader arrested:उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता हर्षवर्धन सिंह को पुलिस को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला सत्ता के रसूख और कानून की टकराहट का एक सटीक उदाहरण बन गया है। Balrampur BJP leader arrested

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी हर्षवर्धन सिंह पर श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कमरवीर सिंह को धमकाने और करबला की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। बताया गया कि जब पुलिस ने कब्जा रोकने की कार्रवाई की, तो हर्षवर्धन ने थाना प्रभारी को धमकी दे डाली। इसके बाद प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। Balrampur BJP leader arrested

vlcsnap 2025 06 27 10h59m59s433 1

मंगलवार की देर शाम, भगवतीगंज क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी बड़े राजनैतिक नेता से मिलने जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। Balrampur BJP leader arrested

vlcsnap 2025 06 27 11h00m01s472 2

गिरफ्तारी से पहले हर्षवर्धन सिंह ने पुलिस से माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्रभावशाली नेता कानून के सामने नतमस्तक हो गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चाहे किसी की भी राजनीतिक पहुंच क्यों न हो, कानून से बड़ा कोई नहीं। प्रभारी निरीक्षक कमरवीर सिंह ने कहा कि आरोप सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि सत्ता पक्ष से जुड़े होने का मतलब यह नहीं कि कोई कानून से ऊपर है। जनता भी पुलिस के इस एक्शन की सराहना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *