अयोध्या: प्रतिष्ठा द्वादशी और रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के पावन अवसर पर अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस खास मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर भगवान रामलला की विधिवत पूजा-अर्चना की।

सुबह से ही राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वैदिक मंत्रोच्चार, शंखनाद और घंटियों की गूंज के बीच रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह में प्रवेश कर रामलला के चरणों में पुष्प अर्पित किए और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि राम मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीते दो वर्षों में अयोध्या ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बनाई है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह मंदिर करोड़ों रामभक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र है। उन्होंने कहा कि रामलला का आशीर्वाद देश को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है।
इस अवसर पर मंदिर प्रशासन, संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और पूरे अयोध्या धाम में भक्तिमय और उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
