बरसात का पानी खेतों व घरों में घुसा, मंडी रोड़ पर 30 एकड़ फसल जलमग्न, 50 घर भी जलभराव से प्रभावित

बरसात का पानी खेतों व घरों में घुसा, मंडी रोड़ पर 30 एकड़ फसल जलमग्न, 50 घर भी जलभराव से प्रभावित

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया – औरैया के बिधूना के बेला क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जिससे ग्रामीण और किसान दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हैं। मंडी रोड पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों और घरों में घुस गया है। इस जलभराव से लगभग 150 बीघा फसल बर्बाद हो गई है और 50 से ज़्यादा घर जलमग्न हो गए हैं। कई मकान तो गिरने की कगार पर हैं। यही नहीं हैंडपंप भी पानी में डूबे हुए हैं।

मंडी रोड के पास रहने वाले ग्रामीणों की हालत बेहद खराब है। उनके घरों में पानी भरने से सारा सामान बर्बाद हो गया है और उन्हें अपने पुश्तैनी मकानों के गिरने का डर सता रहा है। कुसुमा देवी, राम श्री, नीलम और बेबी जैसी कई महिलाओं ने अपनी परेशानी बताई। उनके अनुसार, उन्होंने अधिकारियों, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया सहित सभी से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जब भी वे शिकायत करते हैं, अधिकारी आते हैं, स्थिति देखते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। एहसान मोहम्मद, सरोजनी देवी और महेश चंद्र जैसे ग्रामीणों ने बताया कि वे सालों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। इस अनदेखी से परेशान होकर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

भाजपा नेता विमल दुबे ने पहुंचकर जनता को समझा बुझाकर वापस घर भेजा आप लोगों की समस्या का निदान किया जाएगा इस बीच, ग्राम प्रधान राकेश सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस समस्या के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य अम्बुज सिंह प्रतिनिधि ने बताया जिला पंचायत अध्यक्ष की निधि से एक करोड़ 80 लाख रूपये पास हो गया है जिसको जल्द नाले का काम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *