औरैया में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाली स्थिति

औरैया में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से मचा हड़कंप, पुलिस ने संभाली स्थिति

रिपोर्टरअमित शर्मा औरैया – औरैया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सदर कोतवाली के सत्ती तालाब के पास तकिया मोहाल में एक पोस्टर आई लव मोहम्मद के नाम से वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया पुलिस को बैनर की जानकारी मिली वायरल वीडियो के माध्यम से तत्काल पुलिस ने गंभीरता से लिया और उस स्थान पर पहुंचे जहां लगा था बैनर लेकिन बैनर उतर चुका था समुदाय के विशेष लोगों की सूझबूझ से वही उन्होंने अपील की किसी भी तरह से त्यौहार पर कोई आपस में ऐसा काम न करें जिससे किसी को तकलीफ हो ।वही समाजवादी पार्टी से पूर्व में रहे दर्ज प्राप्त राज्य मंत्री इरशाद ने कहा ।

image 145 1

मैं मोहम्मद इरशाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कल जो सती तलाव एक बैनर लगाया गया था। हुजूर के सपोर्ट में, आई लव मोहम्मद के नाम से, जो मुस्लिम समाज था। सभी के वहां मौजिद जिम्मेदार लोग ने मिलकर इस बैनर को उतार लिया। और एक मैसेज पहुंचने का काम किया। कोई भी ऐसा काम ना हो किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने का काम हो।

image 146 2

‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर कांड: पूर्व मंत्री इरशाद ने दी शांति बनाए रखने की अपील

और मैं अपील करता हूं यहां तो जनपद औरैया में कभी भी न तो हिंदू मुस्लिम किया है। ना तो यहां पर कोई ऐसी बात हुई है। जो आपसी में मनमुटाव हो, औरैया जिले में प्यार मोहब्बत की बात है चलती है और चलती चली आई है। हम चाहते हैं और जिलों में जो बात हो रही है। बैनर लगाए जा रहे हैं। या और भी मामले हो रहे हैं। यहां पर कोई भी मुस्लिम समाज का इंसान हम अपील करते हैं। कोई भी काम ऐसे ना करें किसी भी भाई को तकलीफ पहुंचाने का कामकरें।

वही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र ने बताया कुछ पोस्टर लगे होने की तत्काल कोतवाली पुलिस औरैया मौके पर पहुंच कर जाकर देखा गया तो पोस्टर लगा लिए गए थे स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि जिन लोगों ने पोस्टर लगाए थे उनके द्वारा सत्ता ही पोस्ट हटा लिए गए हैं मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *