रिपोर्टरअमित शर्मा औरैया – औरैया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सदर कोतवाली के सत्ती तालाब के पास तकिया मोहाल में एक पोस्टर आई लव मोहम्मद के नाम से वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया पुलिस को बैनर की जानकारी मिली वायरल वीडियो के माध्यम से तत्काल पुलिस ने गंभीरता से लिया और उस स्थान पर पहुंचे जहां लगा था बैनर लेकिन बैनर उतर चुका था समुदाय के विशेष लोगों की सूझबूझ से वही उन्होंने अपील की किसी भी तरह से त्यौहार पर कोई आपस में ऐसा काम न करें जिससे किसी को तकलीफ हो ।वही समाजवादी पार्टी से पूर्व में रहे दर्ज प्राप्त राज्य मंत्री इरशाद ने कहा ।

मैं मोहम्मद इरशाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कल जो सती तलाव एक बैनर लगाया गया था। हुजूर के सपोर्ट में, आई लव मोहम्मद के नाम से, जो मुस्लिम समाज था। सभी के वहां मौजिद जिम्मेदार लोग ने मिलकर इस बैनर को उतार लिया। और एक मैसेज पहुंचने का काम किया। कोई भी ऐसा काम ना हो किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने का काम हो।

‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर कांड: पूर्व मंत्री इरशाद ने दी शांति बनाए रखने की अपील
और मैं अपील करता हूं यहां तो जनपद औरैया में कभी भी न तो हिंदू मुस्लिम किया है। ना तो यहां पर कोई ऐसी बात हुई है। जो आपसी में मनमुटाव हो, औरैया जिले में प्यार मोहब्बत की बात है चलती है और चलती चली आई है। हम चाहते हैं और जिलों में जो बात हो रही है। बैनर लगाए जा रहे हैं। या और भी मामले हो रहे हैं। यहां पर कोई भी मुस्लिम समाज का इंसान हम अपील करते हैं। कोई भी काम ऐसे ना करें किसी भी भाई को तकलीफ पहुंचाने का कामकरें।
#औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती तालाब, तकिया मोहल्ला में लगा एक “I Love मोहम्मद” का बैनर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) September 25, 2025
पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई।
स्थानीय जिम्मेदार लोगों की सूझबूझ से बैनर हटा दिया गया।… pic.twitter.com/SS8ZbDyWVi
वही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र ने बताया कुछ पोस्टर लगे होने की तत्काल कोतवाली पुलिस औरैया मौके पर पहुंच कर जाकर देखा गया तो पोस्टर लगा लिए गए थे स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि जिन लोगों ने पोस्टर लगाए थे उनके द्वारा सत्ता ही पोस्ट हटा लिए गए हैं मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।