औरैया – औरैया जिले में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी में लगभग 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की गई है। मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, एसडीएम औरैया और जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ने जालौन रोड स्थित एक मकान पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है। Auraiya Fake DAP Fertilizer-
सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नकली खाद तैयार कर किसानों को बेच रहे हैं। जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से नकली डीएपी बरामद हुआ, जिसके बाद गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जालौन चौराहे के पास एक गोदाम में नकली खाद संग्रहित है।संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1000 बोरी नकली डीएपी और 50 बोरी नकली खाद बरामद की। मौके से तीन युवक गिरफ्तार किए गए और पूरा माल सील कर दिया गया।
Auraiya Fake DAP Fertilizer- भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद, तीन युवक गिरफ्तार – कीमत 25 लाख रुपए से अधिक | Nation Now Samachar https://t.co/r56I9ECx33 #Auraiya #FakeDAP #BreakingNews #UttarPradesh #Farmers #CrimeNews pic.twitter.com/d98PpM8aRB
— NATION NOW समाचार (@nnstvlive) August 30, 2025
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गैंग केवल औरैया ही नहीं बल्कि कई जिलों में करोड़ों रुपये का यह अवैध कारोबार करता था। उन्होंने किसानों से अपील की है कि खाद केवल अधिकृत दुकानों से ही खरीदें। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।