Hamirpur snake viral video-सांपों से खेलते युवक का वीडियो वायरल, देखकर रह गए लोग हैरान

हमीरपुर: सांपों से खेलते युवक का वीडियो वायरल, देखकर रह गए लोग हैरान

रिपोर्ट-पवन सिंह परिहार हमीरपुर – जिले के सुमेरपुर कस्बे का एक युवक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह युवक पलक झपकते ही सांप और विशखापर को पकड़ने में माहिर है। उसका यह साहसिक कारनामा लोगों को हैरान कर देता है। Hamirpur snake viral video

युवक ने अपने इस कौशल से जंगल में कई हजारों सांप और विषैला विशखापर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। उसके इस कार्य को देखकर आसपास के लोग और ग्रामीण भी चकित हैं। Hamirpur snake viral video

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक को बिना किसी डर के सांपों को हाथों में पकड़ते और सुरक्षित स्थान पर छोड़ते देखा जा सकता है। वन्य जीव प्रेमियों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस युवक की हिम्मत और कौशल की सराहना की है। Hamirpur snake viral video

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे युवक वन्य जीवों और पर्यावरण के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। यह घटना न केवल साहसिक है, बल्कि जंगल और मानव बस्ती के बीच तालमेल बनाने के लिए भी प्रेरक है। Hamirpur snake viral video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *