औरैया: औरैया पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नकली खाद तैयार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान जालौन चौराहे के पास से पाँच आरोपियों को टाटा पंच कार समेत गिरफ्तार किया गया।
टीम ने आरोपियों से करीब 1000 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद बोरी में IFCO DAP, NFL DAP, ध्रुवा पोटाश और अनब्रांडेड खाद शामिल हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह बरेली से कच्चा माल मंगाकर गोदाम में नकली खाद तैयार करता था। इसके बाद किसानों को इसे असली बताकर सस्ती दरों पर बेचा जाता था।पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पूरे नेटवर्क व सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।