औरैया बिधूना में गिरा नकदी-जेवरात से भरा बैग, पुलिस ने घंटों में लौटाया मालिक को

बिधूना में गिरा नकदी-जेवरात से भरा बैग, पुलिस ने घंटों में लौटाया मालिक को

रिपोर्टर अमित शर्मा बिधूना,बिधूना क्षेत्र के बरकेपुरवा गांव की रहने वाली महिला अपने देवर के साथ गिरवी रखे गए जेवरात छुड़ाकर घर लौट रही थी, तभी लाखों रुपये और जेवरात से भरा बैग रास्ते में गिर गया। घटना के तुरंत बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया।

image 201 1

जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी पत्नी विमलेश कुमार अपने देवर शिवप्रताप के साथ बसरेहर स्थित सर्राफा दुकान से जेवरात छुड़ाकर कार से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाजार में बैग गिर गया। बैग कानपुर की पूजा नामक महिला के हाथ लगा, जो लखुना स्थित देवी मंदिर से लौट रही थीं। पूजा महिला ने बैग उठा लिया और कानपुर के लिए निकल गई।

TVS
TVS

इसके बाद सुनीता देवी ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूजा महिला की कार का नंबर ट्रेस किया और उसे बुलाकर बैग वापस लिया। कोतवाली पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए भी बुलाया।कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि बैग में रखे सभी जेवरात और नकदी सुरक्षित वापस कर दिए गए हैं। महिला ने पुलिस की तत्परता पर धन्यवाद दिया।इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई को साबित किया है। अधिकारी ने लोगों से अपील की कि ऐसी परिस्थितियों में तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे संपत्ति सुरक्षित रहे और कोई नुकसान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *