औरैया सोशल मीडिया पर जंगली जानवर दिखा तो मचा हड़कंप, वन विभाग ने कवर बिज्जू को सुरक्षित पकड़ा

सोशल मीडिया पर जंगली जानवर दिखा तो मचा हड़कंप, वन विभाग ने कवर बिज्जू को सुरक्षित पकड़ा

रिपोर्टर: अमित शर्मा औरैया:जिले के होमगंज क्षेत्र में आज सुबह एक जंगली जानवर के दिखने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस जीव का वीडियो वायरल हुआ, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

image 2 1

ग्रामीणों के मुताबिक, बाबूराम सोमनाथ वस्त्र भंडार के सामने अचानक एक अज्ञात जंगली जीव दिखाई दिया। लोग घबरा गए और दुकानों में छिप गए। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर देवेंद्र सिंह गौतम के नेतृत्व में वन दरोगा अभिषेक मिश्रा सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद टीम ने पाया कि यह कोई खतरनाक जानवर नहीं बल्कि कवर बिज्जू (Civet Deer) था, जो जंगलों में पाया जाने वाला शांतिप्रिय जीव है।

image 1 2

टीम ने उसे बिना नुकसान पहुँचाए पकड़ लिया और सुरक्षित रूप से खत्रे वन क्षेत्र में छोड़ दिया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में रह सके।

image 3

डिप्टी रेंजर देवेंद्र सिंह गौतम ने बताया “हमें दिलीप दुबे द्वारा सूचना दी गई थी। हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और जानवर की पहचान की। यह कवर बिज्जू था, जिसे हमने सुरक्षित रिहा कर दिया। लोगों से अपील है कि किसी भी जंगली जीव को नुकसान न पहुँचाएँ और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।”इस घटना ने जिले में वन्यजीवों के मानव बस्तियों में आने की बढ़ती घटनाओं पर फिर सवाल खड़े किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और आवास की कमी के कारण ऐसे जीव अब गांवों और कस्बों में भटकने लगे हैं।वन विभाग ने जल्द ही लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *