Auraiya News : विषैले कीड़े के काटने से छात्र की मौत, ग्रामीणों के बीच शोक की लहर

Auraiya News: विषैले कीड़े के काटने से छात्र की मौत, शव पीएम के लिए भेजा गया

रिपोर्ट: अमित शर्मा | Auraiya News औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम ढुहल्ला निवासी संतोष सिंह के पुत्र मयंक उर्फ़ रितिक पाल (10 वर्ष) की विषैले कीड़े के काटने से मौत हो गई। रविवार को मयंक अपने पिता के साथ खेत में घास काटने गया था, जहां किसी विषैले कीड़े ने उसकी हाथ की उंगली में काट लिया।

image 96 1

परिजन बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिचौली अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं से शाम करीब 5 बजे उसे सैफई PGI रेफर किया गया, लेकिन परिजन सैफई नहीं ले गए और घर लेकर झाड़-फूंक करवा ली।सोमवार सुबह बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पुनः CHC लेकर पहुंचे। डॉक्टर अभिचल पांडे ने उपचार शुरू किया, लेकिन इसी दौरान छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी पंकज मिश्रा और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया।

image 97 2

मयंक अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का होनहार छात्र था। छात्र की मौत की खबर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक शकुंतला देवी ने दो मिनट का मौन रखा और लंच के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी। मृतक की माँ विनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके एक छोटा भाई कार्तिक और छोटी बहन सृष्टि हैं।यह दुखद घटना बच्चों और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ा गई है।

image 98 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *