“औरैया में पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश – शराब पीने से मना करने पर किया जानलेवा हमला”

Auraiya News: Husband Attempts to Burn Wife Over Alcohol Dispute, Wife in Critical Condition

रिपोर्टर अमित शर्मा औरैया -उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव में एक महिला को उसके पति ने पेट्रोल डालकर जला दिया।पीड़िता रुक्मिणी देवी को एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

image 101 1

रुक्मिणी देवी ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप ट्रक चालक हैं रविवार शाम को वह घर आए और शराब पीने लगे। रुक्मणी ने उन्हें शराब पीने से मना किया इस पर प्रदीप ने गुस्से में बोतल में रखा पेट्रोल उन पर डाल दिया इस दौरान रुक्मणी के कपड़ों में आग लग गई।

image 102 2

पीड़िता की चीख पुकार सुनकर घर वाले और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आंख पर काबू पाया घटना के समय रुक्मणी के तीन बच्चे घर में मौजूद थे। पल्लवी 5 वर्ष, अंकित 3 वर्ष और पिंकी 1 वर्ष की है

image 103 3

अजीतमल कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुदकमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *