AURAIYA LAND FRAUD: जनपद औरैया के ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुचैला में जमीन की विरासत दर्ज कराने के नाम पर दिव्यांग युवक से फर्जी बैनामा कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित दीप सिंह ने गांव के ही शिवपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। AURAIYA LAND FRAUD
दीप सिंह ने बताया कि उनके पिता ऊदल सिंह का 11 महीने पूर्व निधन हो गया था। वे अपने छोटे भाई अखिलेश कुमार के साथ रहते हैं, जो 90 प्रतिशत दिव्यांग हैं। कुछ दिन पहले अखिलेश अपनी बहन के घर गए थे। उसी दौरान गांव के ही शिवपाल सिंह ने अखिलेश को बहला-फुसलाकर बिधूना तहसील ले जाकर उसके हिस्से की भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया। AURAIYA LAND FRAUD
आरोप है कि शिवपाल ने अखिलेश को यह कहकर साथ चलने को कहा कि घर वाले विरासत में नाम नहीं चढ़वाएंगे, जबकि वह दिव्यांग है और उसके लिए यह ज़रूरी है। विश्वास में आकर अखिलेश उसके साथ चला गया और धोखे से उसकी जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री करा दी गई। AURAIYA LAND FRAUD

पीड़ित को इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी तब हुई जब वह स्वयं अपनी भूमि की विरासत दर्ज कराने तहसील गया। जब दीप सिंह ने इस मामले में शिवपाल से जवाब मांगा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने ऐरवा कटरा थाने और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।
दीप सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि जमीन की रजिस्ट्री के दौरान किसी भी प्रकार की बैंकिंग प्रक्रिया नहीं अपनाई गई, न चेक द्वारा और न ही अकाउंट ट्रांसफर के माध्यम से कोई भुगतान हुआ, जो साफ तौर पर जालसाजी को दर्शाता है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और दिव्यांग को न्याय कब तक मिलता है।