औरैया: उत्तर प्रदेश का औरैया जिला इन दिनों भीषण गर्मी (AURAIYA HEATWAVE) की चपेट में है, जहां दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. झुलसा देने वाली गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है और आम जनता को राहत देने के लिए व्यापक तैयारियों के साथ मैदान में उतर आया है. प्रशासन ने आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सा विभाग को भी 24 घंटे अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की है.
लू की लपट से बेहाल औरैया- AURAIYA HEATWAVE
बीते कुछ दिनों से औरैया में सूरज आग उगल रहा है. सुबह 10 बजे के बाद ही सड़कें सूनी नजर आने लगती हैं. लोग जरूरी कार्यों को छोड़कर घरों में ही रहने को मजबूर हैं. तपती दोपहरी में इंसान तो क्या, जानवर और पक्षी भी राहत की तलाश में दिख रहे हैं. गर्मी से बेहाल लोग ठंडे पेय पदार्थों जैसे नींबू पानी, शिकंजी और गन्ने के जूस का सहारा ले रहे हैं.
प्रशासन की एडवाइजरी जारी- AURAIYA HEATWAVE
जिला प्रशासन ने आमजन के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि तेज धूप में बाहर निकलने से बचें. यदि बहुत आवश्यक हो तो सिर को अंगोछे या कपड़े से ढककर निकलें. दिनभर पानी पिएं और शरीर को हाइड्रेट रखें. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. AURAIYA HEATWAVE
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले में हीटवेव की स्थिति को देखते हुए जिला और स्वास्थ्य प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सकों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है. AURAIYA HEATWAVE
हीट वेव वार्ड की व्यवस्था
जिले के 100 शैय्या अस्पताल में विशेष रूप से हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है. अधीक्षक ने जानकारी दी कि इस वार्ड में बेड, पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, ORS पैकेट, गर्मी से राहत देने वाली दवाइयां और आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल स्टाफ को विशेष निगरानी में लगाया गया है ताकि हीट स्ट्रोक के मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके.
खाद्य सुरक्षा विभाग की चेकिंग- AURAIYA HEATWAVE
जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम में जूस, शिकंजी और अन्य पेय पदार्थों की बिक्री को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी दुकानदार मिलावटी या दूषित पेय न बेचे. इस प्रकार की सावधानी जनता की सेहत को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रही है.
जनता ने राहत के इंतज़ामों की सराहना की
गर्मी के इस विकराल दौर में प्रशासन की मुस्तैदी ने जनता को थोड़ी राहत जरूर दी है. लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से व्यवस्थाएं बनी रहीं तो गंभीर परिस्थितियों से निपटने में काफी मदद मिलेगी. आमजन की ओर से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता की सराहना की जा रही है.
गर्मी से बचाव के लिए सुझाव
• दिन के समय बाहर निकलने से बचें.
• पानी, शिकंजी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें.
• हल्के रंग के कपड़े पहनें और सिर को ढककर निकलें.
• लू लगने के लक्षणों जैसे चक्कर आना, उल्टी, बेहोशी आदि पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- Auraiya Crime News: औरैया में शादी समारोह में तमंचा लहराना पड़ा भारी, प्रधान पति गिरफ्तार